Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Use of whose in interrogative sentences with answers | English Speaking Course (Hindi)

Use of whose in interrogative sentences with answers in Spoken English Course Hindi

प्रश्नवाचक वाक्य रचना में Whose का प्रयोग - जब किसी प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences के शुरू या अंत में Whose ( किसकी, किसका, जिसका ) यह शब्द होता है तब उस प्रश्न का उत्तर हाँ या नहीं दिया जा सकता है । अर्थात दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में दिए जा सकते हैं, ऐसे प्रश्न अंग्रेजी में सहायक क्रियाओं से शुरू होते हैं और जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिये जा सकते, उन प्रश्नों की शुरुआत अंग्रेजी में प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences से होती है ।


सहायक क्रिया [ Helping Verb ] के स्थान पर हम वाक्यों के वर्तमान काल [ Present Tense ] या भूत काल [ Past Tense ] या भविष्य काल [ Future Tense ] अनुसार उनमें उपयोग होने वाले सहायक क्रियाओं का प्रयोग करेंगे ।


Use of whose in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ whose का प्रयोग ) (large-bt)


वाक्य रचना : Whose + सहायक क्रिया [ Helping Verb ] + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] + Object + ?


1. प्रश्न : यह किसका जैकेट है?

Question : Whose jacket is this?

( क्वेस्चन : हूज़ जैकेट इज़ दिस? )

उत्तर : यह मेरी माँ का जैकेट है ।

Answer : It’s my mom’s.

( आन्सर : इट्स माइ मोम’ज़. )


2. प्रश्न : आज किसका जन्मदिन है?

Question : Whose birthday is today?

( क्वेस्चन : हूज़ बर्थडे इज़ टूडे? )

उत्तर : आज मितेश का जन्मदिन है ।

Answer : It’s Mitesh’s.

( आन्सर : इट्स मितेश’ज़. )


3. प्रश्न : फर्श पर किसकी पेन्सिल है?

Question : Whose pencil is on the floor?

( क्वेस्चन : हूज़ पेन्सिल इज़ ऑन द फ्लॉर? )

उत्तर : वह मेरा है ।

Answer : That’s mine.

( आन्सर : दैट्स माइन. )


4. प्रश्न : किसकी टीम बेहतर है?

Question : Whose team is better?

( क्वेस्चन : हूज़ टीम इज़ बेटर? )

उत्तर : भारत की टीम काफी बेहतर है ।

Answer : India’s team is much better.

( आन्सर : इंडिया’ज़ टीम इज़ मच बेटर. )


5. प्रश्न : तुम किसका छाता लेते हो?

Question : Whose umbrella do you take?

( क्वेस्चन : हूज़ अम्ब्रेला डू यू टेक? )

उत्तर : मैं मोहन का छाता लेता हूं ।

Answer : I take Mohan's umbrella.

( आन्सर : आइ टेक मोहन’ज़ अम्ब्रेला. )


6. प्रश्न : आप किसका पत्र टाइप करते हैं?

Question : Whose letter do you type?

( क्वेस्चन : हूज़ लेटर डू यू टाइप? )

उत्तर : मैं राहुल का पत्र लिखता हूँ ।

Answer : I type Rahul's letter.

( आन्सर : आइ टाइप राहुल’ज़ लेटर. )


7. प्रश्न : आपने पिछले महीने किसकी कार खरीदी थी?

Question : Whose car did you purchase last month?    

( क्वेस्चन : हूज़ कार डिड यू पर्चस लॉस्ट मन्थ? )

उत्तर : मैंने पिछले महीने अपनी बहन की कार खरीदी थी ।

Answer : I purchased my sister’s car last month.

( आन्सर : आइ पर्चर्स्ड माइ सिस्टर्ज़ कार लॉस्ट मन्थ. )


8. प्रश्न : उसने किसका घर खरीदा?

Question : Whose house did she buy?

( क्वेस्चन : हूज़ हाउस डिड शी बाइ? )

उत्तर : उसने सीता का घर खरीदा ।

Answer : She bought Sita's house.

( आन्सर : शी बॉट सीता’ज़ हाउस. )


9. प्रश्न : महात्मा गांधी जी से पहले भारतीय नोट पर किसकी तस्वीर थी?

Question : Whose picture was on the Indian note before Mahatma Gandhiji?

( क्वेस्चन : हूज़ पिक्चर वॉज़ ऑन द इंडियन नोट बिफॉर महात्मा गांधी जी? )

उत्तर : महात्मा गांधी जी से पहले भारतीय नोट पर अशोक स्तंभ की तस्वीर छपी थी ।

Answer : Before Mahatma Gandhiji, the picture of the Ashoka Pillar was printed on the Indian note.

( आन्सर : बिफॉर महात्मा गांधी जी, द पिक्चर ऑफ़ द अशोक पीलर वॉज़ प्रिन्टिड ऑन द इंडियन नोट. )


10. प्रश्न : यह किसका पेन है?

Question : Whose pen is it?

( क्वेस्चन : हूज़ पेन इज़ इट? )

उत्तर : यह मेरी पेन है ।

Answer : It is my pen.

( आन्सर : इट इज़ माइ पेन. )


11. प्रश्न : आपने किसकी साइकिल उधार ली थी?

Question : Whose bicycle did you borrow?

( क्वेस्चन : हूज़ बाइसिकल डिड यू बोरो? )

उत्तर : मैंने सैम की साइकिल उधार ली थी ।

Answer : I borrowed Sam’s bicycle.

( आन्सर : आइ बोरोर्ड सेम’ज़ बाइसिकल. )


12. प्रश्न : यह किसका विचार था?

Question : Whose idea was that?

( क्वेस्चन : हूज़ आइडिया वॉज़ दैट? )

उत्तर : यह उसका विचार था ।

Answer : It was her idea.

( आन्सर : इट वॉज़ हर आइडिया. )


13. प्रश्न : यह किसका बच्चा है जिसे खांसी है?

Question : Whose child is this that has a cough?

( क्वेस्चन : हूज़ चाइल्ड इज़ दिस दैट हैज़ अ कॉफ? )

उत्तर : वह मेरा बच्चा है ।

Answer : He is my child.

( आन्सर : ही इज़ माइ चाइल्ड. )


14. प्रश्न : सीमा किसकी कलम इस्तेमाल करती है?

Question : Whose pen does Seema use?

( क्वेस्चन : हूज़ पेन डज़ सीमा यूज़? )

उत्तर : सीमा मीना की कलम का इस्तेमाल करती है ।

Answer : Seema uses Meena’s pen.

( आन्सर : सीमा यूज़िर्ज़ मीना’ज़ पेन. )


15. प्रश्न : बिल्ली किसकी है?

Question : Whose is the cat?

( क्वेस्चन : हूज़ इज़ द कैट? )

उत्तर : यह उसकी बिल्ली है ।

Answer : It's her cat.

( आन्सर : इट्स हर कैट. )


‘That is’ का छोटा रुप ( Shortened form ) That’s है । That’s का बोलचाल की भाषा में अधिक प्रयोग होता है । अब लिखने में भी इन Shortened forms का काफी प्रयोग होने लगा है । ऐसे दूसरे उदाहरण हैं, It is के लिए It’s, You are के लिये You’re, I have के लिए I’ve आदि । (alert-passed)


Use of whose in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ whose का प्रयोग ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies