Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Use of whom in interrogative sentences with answers | English Speaking Course (Hindi)

Use of whom in interrogative sentences with answers in Spoken English Course Hindi

प्रश्नवाचक वाक्य रचना में Whom का प्रयोग - जब किसी प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences के शुरू या अंत में Whom ( किसे, किससे, किसको ) यह शब्द होता है तब उस प्रश्न का उत्तर हाँ या नहीं दिया जा सकता है । अर्थात दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में दिए जा सकते हैं, ऐसे प्रश्न अंग्रेजी में सहायक क्रियाओं से शुरू होते हैं और जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिये जा सकते, उन प्रश्नों की शुरुआत अंग्रेजी में प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences से होती है ।


सहायक क्रिया [ Helping Verb ] के स्थान पर हम वाक्यों के वर्तमान काल [ Present Tense ] या भूत काल [ Past Tense ] या भविष्य काल [ Future Tense ] अनुसार उनमें उपयोग होने वाले सहायक क्रियाओं का प्रयोग करेंगे ।


Use of whom in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ whom का प्रयोग ) (large-bt)


वाक्य रचना : Whom + सहायक क्रिया [ Helping Verb ] + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] + Object + ?


1. प्रश्न : हमें किससे बात करनी चाहिए?

Question : Whom should we talk to?

( क्वेस्चन : हूम शुड वी टॉक टु? )

उत्तर : हमें प्रिंसिपल से बात करनी चाहिए। वह छात्र के मुद्दों के लिए जिम्मेदार है ।

Answer : We should talk to the principal. She’s responsible for student issues.

( आन्सर : वी शुड टॉक टु द प्रिसिपल. शी’ज़ रेस्पॉन्सिबल फ़ॉर स्टूडन्ट इशूज़. )


2. प्रश्न : आपने कल किसे देखा था?

Question : Whom did you see yesterday?

( क्वेस्चन : हूम डिड यू सी येस्टरडे? )

उत्तर : मैंने मितेश और उसकी प्रेमिका को देखा था ।

Answer : I saw Mitesh and his girlfriend.

( आन्सर : आइ सॉ मितेश ऐंड इज़ गर्ल्फ्रेन्ड. )


3. प्रश्न : आप किसका इंटरव्यू करना चाहेंगे?

Question : Whom would you like to interview?

( क्वेस्चन : हूम वुड यू लाइक टु इंटरव्यू? )

उत्तर : मैं निर्देशक श्री संजय लीला भंसाली का इंटरव्यू करना चाहता हूं ।

Answer : I would like to interview Mr.Sanjay Leela Bhansali, the director.

( आन्सर : आइ वुड लाइक टु इंटरव्यू मिस्टर संजय लीला भंसाली, द डाइरेक्टर. )


4. प्रश्न : हमें किससे संपर्क करना होगा?

Question : Whom do we have to contact?

( क्वेस्चन : हूम डू वी हैव टु कान्टैक्ट? )

उत्तर : हमें उस कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क करना होगा ।

Answer : We have to contact the representative of that company.

( आन्सर : वी हैव टु कान्टैक्ट द रेप्रिज़ेन्टटिव ऑफ़ दैट कम्पनी. )


5. प्रश्न : पिछले हफ्ते आप किससे इमारत के सामने मिले थे?

Question : Whom did you meet in front of the building last week?

( क्वेस्चन : हूम डिड यू मीट इन फ्रन्ट ऑफ़ द बिल्डिंग लॉस्ट वीक? )

उत्तर : वह मेरी सेक्रेटरी हेतल थी ।

Answer : That was Hetal, my secretary.

( आन्सर : दैट वॉज़ हेतल, माइ सेक्रेटरी. )


6. प्रश्न : इस कक्षा में आप किसे जानते हैं?

Question : Whom do you know in this class?

( क्वेस्चन : हूम डू यू नो इन दिस क्लास? )

उत्तर : मैं सिर्फ राहुल को जानता हूं ।

Answer : I only know Rahul.

( आन्सर : आइ ओन्ली नो राहुल. )


7. प्रश्न : आप किसे आमंत्रित करने जा रहे हैं?

Question : Whom are you going to invite?

( क्वेस्चन : हूम आर यू गोंइग टु इन्वाइट? )

उत्तर : मैं अपने सभी सहपाठियों को आमंत्रित करने जा रहा हूं ।

Answer : I'm going to invite all of my classmates.

( आन्सर : आइम गोंइग टु इन्वाइट ऑल ऑफ़ माइ क्लासमैट्स. )


8. प्रश्न : आप किससे सहमत हैं?

Question : Whom do you agree?

( क्वेस्चन : हूम डू यू अग्री? )

उत्तर : मैं उनकी टीम से सहमत हूं ।

Answer : I agree with His team.

( आन्सर : आइ अग्री विद हीज़ टीम. )


9. प्रश्न : आपने सुबह किसको देखा था?

Question : Whom did you see in the morning?

( क्वेस्चन : हूम डिड यू सी इन द मॉर्निंग? )

उत्तर : मैंने अपने अंग्रेजी शिक्षक मिस्टर जॉन को देखा था ।

Answer : I saw Mr. John, my English teacher.

( आन्सर : आइ सॉ मिस्टर जॉन, माइ इंगग्लिश टीचर. )


10. प्रश्न : मितेश किससे बात कर रहा था?

Question : Whom was Mitesh talking to?

( क्वेस्चन : हूम वॉज़ मितेश टॉकिंग टु? )

उत्तर : वह अपने नए रूममेट राहुल से बात कर रहा था ।

Answer : He was talking to Rahul, his new roommate.

( आन्सर : ही वॉज़ टॉकिंग टु राहुल, हीज़ न्यू रुममेट. )


11. प्रश्न : उसने किसे सलाह दी?

Question : Whom did she advise?

( क्वेस्चन : हूम डिड शी ऐड्वाइज़? )

उत्तर : उसने अपने बच्चों को आइसक्रीम न खाने की सलाह दी ।

Answer : She advised her children not to eat ice-creams.

( आन्सर : शी ऐड्वाइज़्ड हर चिल्ड्रन नॉट टु इट आइस – क्रीम्स. )


12. प्रश्न : वे किसे नियुक्त करते हैं?

Question : Whom do they appoint?

( क्वेस्चन : हूम डू दे अपॉइन्ट? )

उत्तर : वे मेरी बहन को नियुक्त करते हैं ।

Answer : They appoint my sister.

( आन्सर : दे अपॉइन्ट माइ सिस्टर. )


13. प्रश्न : मीरा किसको पढ़ाती है ?

Question : Whom does Meera teach?

( क्वेस्चन : हूम डज़ मीरा टीच? )

उत्तर : मीरा रीना को पढ़ाती है ।

Answer : Meera teaches Reena.

( आन्सर : मीरा टीचिज़ रीना. )


14. प्रश्न : मीरा ख़ाली समय में किससे मिलती है?

Question : Whom does Meera meet in her leisure hours?

( क्वेस्चन : हूम डज़ मीरा मीट इन हर लीश़र आवर्ज़? )

उत्तर : मीरा ख़ाली समय में अपने भाई और बहन से मिलती है ।

Answer : Meera meets her brother and sister in her leisure hours.

( आन्सर : मीरा मीट्स हर ब्रदर ऐंड सिस्टर इन हर लीश़र आवर्ज़. )


15. प्रश्न : उसने किसकी तलाश की?

Question : Whom did he search?

( क्वेस्चन : हूम डिड ही सर्च? )

उत्तर : उसने तीन घंटे तक अपने बॉस की तलाश की ।

Answer : He searched for his boss for three hours.

( आन्सर : ही सर्च्ड फॉर हीज़ बोस फॉर थ्री आवर्ज़. )


‘I am’ का छोटा रुप ( Shortened form ) I’m है । I’m का बोलचाल की भाषा में अधिक प्रयोग होता है । अब लिखने में भी इन Shortened forms का काफी प्रयोग होने लगा है । ऐसे दूसरे उदाहरण हैं, It is के लिए It’s, You are के लिये You’re, I have के लिए I’ve आदि । (alert-passed)


Use of whom in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ whom का प्रयोग ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies