Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

English verbs that start with W (Page 02) | Verbs Vocabulary

English verbs that start with W (Page 02) Hindi Meaning

अंग्रेजी क्रियाओं की सूची English verbs that start with W ( Page 02 ) से प्रारम्भ ( While to Wrong ) हिंदी Meaning के साथ दी गयी हैं, जैसे ( While Whiled Whiled व्यर्थ समय बिताना ) ( Whimper Whimpered Whimpered बच्चे का सा रोना ) ( Whine Whined Whined धीमे स्वर से रोना ) ( Whip Whipped Whipped चाबुक मारना ), etc.


शब्दावली ( vocabulary ) दूसरी भाषा ( second language ) के रूप में अंग्रेजी सीखने का एक ( essential part ) अनिवार्य हिस्सा है। शब्दावली हमें पढ़ने, समझने, लिखने, बातचीत करने, संवाद करने और हमारी भावनाओं ( our feelings ) को पूरी तरह से व्यक्त करने में कुशल बनाती है। एक मजबूत शब्दावली ( strong vocabulary ) आमतौर पर समय के साथ नियमित अभ्यास से विकसित होती है। हमेशा नए शब्दों के अर्थ की जाँच करने की आदत डालें और उन्हें अपनी डायरी में नोट करें।


आज हम इस पोस्ट में English verbs that start with W के ( Page 02 ) में English Verbs के बारे में चर्चा करेंगे ।


कृपया हमारे English verbs that start with W के सारे English Verbs Pages जैसे कि, 

English verbs that start with W ( Page 01 ),

English verbs that start with W ( Page 02 )

को अच्छी तरह से कम अनुसार जानिये, सीखिये, समझिये और इस का पूरा अभ्यास कीजिये ।

 

English verbs that start with W (Page 02) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।


Verbs Vocabulary list W ( Page 02 ) with Hindi Meaning

 

Present ( V¹ )Past ( V² )Past Participle ( V³ )Hindi Meaning
WhileWhiledWhiledव्यर्थ समय बिताना
WhimperWhimperedWhimperedबच्चे का सा रोना
WhineWhinedWhinedधीमे स्वर से रोना
WhipWhippedWhippedचाबुक मारना
WhirWhirredWhirredशब्द करते हुए घूमना
WhirlWhirledWhirledतेजी से घूमना या घूमाना
WhiskWhiskedWhiskedहल्के से झाड़ना
WhisperWhisperedWhisperedफुसफुसाना
WhistleWhistledWhistledसीटी बजाकर इशारा करना
WhiteWhitedWhitedसफेद करना
WhitewashWhitewashedWhitewashedबदनामी मिटाने की कोशिश करना
WidenWidenedWidenedचौड़ा करना
WigWiggedWiggedगंभीर रूप से फटकारना
WiggleWiggledWiggledहिलाना-डुलाना
WiltWiltedWiltedमुरझाना
WinWonWonजीतना

------ ✽❀❋ ------

Present ( V¹ )Past ( V² )Past Participle ( V³ )Hindi Meaning
WinceWincedWincedझिझकना
WindWindedWindedकसकर बाँधना ( तार )
WinkWinkedWinkedआंख मारना
WinterWinteredWinteredजाड़ा काटना
WipeWipedWipedपोंछना
WireWiredWiredतार से बाँधना
WiredrawWiredrawedWiredrawedतार खींचना
WishWishedWishedचाहना
WithdrawWithdrewWithdrawnवापस लेना
WitherWitheredWitheredकुम्हलाना
WithholdWithheldWithheldरोक कर रखना
WithstandWithstoodWithstoodसामना करना , प्रतिरोध करना
WitnessWitnessedWitnessedगवाही देना
WobbleWobbledWobbledलड़खड़ाना
WonderWonderedWonderedआश्चर्य होना
WooWooedWooedप्रेम जताना

------ ✽❀❋ ------

Present ( V¹ )Past ( V² )Past Participle ( V³ )Hindi Meaning
WordWordedWordedशब्दों में व्यक्त करना
WorkWorkedWorkedकाम करना
WorryWorriedWorriedचिंता करना
WorsenWorsenedWorsenedऔर बिगड़ जाना
WorshipWorshippedWorshippedपूजा करना
WoundWoundedWoundedज़ख़्मी करना
WrangleWrangledWrangledलड़ाई-झगड़ा करना
WrapWrappedWrappedलपेटना
WrapWraptWraptलपेटना
WreckWreckedWreckedनाव आदि का टूटना
WrestleWrestledWrestledकुश्ती लड़ना
WriggleWriggledWriggledतड़पना
WringWrungWrungनिचोड़ना
WrinkleWrinkledWrinkledसिकुड़ना
WriteWroteWrittenलिखना
WritheWrithedWrithedउमेठना
WrongWrongedWrongedग़लत इल्ज़ाम लगाना

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies