Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

English Vowels Pronunciation | English Speaking Course (Hindi)

English Vowels Pronunciation in Spoken English Course Hindi

अंग्रेज़ी स्वरों का उच्चारण समझाना बहुत महत्वपूर्ण है । अंग्रेज़ी स्वरों के उच्चारण में बड़ी विविधता होती है, जैसे – A का उच्चारण आ, ए, ऐ, ए होता है ; E का उच्चारण ए, इ तथा ई ( लम्बा उच्चारण ) ; I का उच्चारण ई, आई, अ, आइ ; O का उच्चारण ऑ, आ, उ, ऊ, अ ; और U का उच्चारण उ, ऊ, अ आदि । यहां इस पोस्ट में आपको इन सबकी बड़ी ही मनोरंजक जानकारी प्राप्त होगी ।


English Vowels Pronunciation ( अंग्रेज़ी स्वरों के उच्चारण ) in Hindi (large-bt)


शब्दों के सही उच्चारण करने से आपके अंग्रेजी बोलने के साथ ही व्यक्तित्व में निखार आता है । ज़रुरी है कि हम जब भी किसी शब्द को बोलें तो उसे सही तरीके से बोलें । गलत तरीके से बोलने पर उसका अर्थ बदल जाता है ।


प्रायः देखा गया है कि लोग अंग्रेज़ी के उच्चारण में बड़ी भूल करते हैं । अंग्रेज़ी भाषा के उच्चारण के कुछ विशेष नियम हैं, जिन्हें जानना प्रत्येक अंग्रेज़ी सीखने वाले के लिए आवश्यक है । हम पहले स्वरों ( Vowels ) के उच्चारण के विषय में बात करते हैं ।


A के उच्चारण के नियम


A (a) के बहुधा ये उच्चारण होते हैं – ऐ, आ, ए ।


A = ऐ ( ै )


An ( ऐन ) एक

Lad ( लैड ) लड़का

Man ( मैन ) मनुष्य

Mad ( मैड ) पागल

At ( ऐट ) पर

Rat ( रैट ) चूहा

Stand ( स्टॅंड ) खड़े होना

Ban ( बैन ) मनाही


A = ऑ ( ॅ )


All ( ऑल ) सब

Fall ( फ़ॉल ) गिरना

Call ( कॉल ) बुलाना

Wall ( वॉल ) दीवार

War ( वॉर ) युद्ध

Small ( स्मॉल ) छोटा


A = आ


Far ( फ़ार ) दूर

Are ( आर ) हैं

Star ( स्टार ) तारा


A = एअ


Ware ( वेअर ) वर्तन

Fare ( फ़ेअर ) किराया

Dare ( डेअर ) साहस करना

There ( देअर ) वहां

Share ( शेअर ) हिस्सा बांटना

Spare ( स्पेअर ) अतिरिक्त

Care ( केअर ) परवाह


A = ए


यदि A के बाद Y या I का प्रयोग होता हो, तो उसका उच्चारण ‘ए’ के समान हो जाता है । पर यह ‘ए’ कुछ लम्बा उच्चारण देता है :


Pay ( पे ) वेतन

Stay ( स्टे ) ठहरना

Brain ( ब्रेन ) दिमाग

Way ( वे ) मार्ग

Gay ( गे ) प्रसन्न

Main ( मेन ) मुख्य


⸎ E के उच्चारण के नियम


E (e) के बहुधा ये उच्चारण होते हैं – ए, इ, ई ।


E = ए


Net ( नेट ) जाल

Sell ( सेल ) बेचना

Leg ( लेग ) टांग

Wet ( वेट ) गीला

Men ( मेन ) मनुष्य ( बहुवचन )

Well ( वेल ) कुआं, अच्छा

Then ( देन ) तब

When ( वेन ) कब, जब


E = ई


Be ( बी ) होना

He ( ही ) वह ( पुलिंग )

She ( शी ) वह ( स्त्रीलिंग )

We ( वी ) हम


EE = ई ( दीर्घ उच्चारण )


See ( सी ) देखना

Bee ( बी ) मधुमक्खी

Weep ( वीप ) रोना

Sleep ( स्लीप ) सोना


EA = ई


Clean ( क्लीन ) साफ या साफ करना

Heat ( हीट ) गर्मी या गरम करना

Sea ( सी ) समुद्र

Meat ( मीट ) मांस


⸎ E = अपनी कोई ध्वनि नहीं


यदि किसी शब्द के अंत में e आये तो उसका अपना कोई उच्चारण नहीं होता, और उससे पहले आये एक या एक से अधिक व्यंजनों ( Consonants ) को छोड़कर जो अन्य स्वर ( Vowel ) होता है, उसका उच्चारण लंबा हो जाता है । नीचे पूर्ववर्ती स्वर A, I, O, U के साथ अंतिम स्वर E के प्रयोग के उदाहरण नीचे दिए गए हैं :


(a) यदि पूर्ववर्ती स्वर ‘A’ हो, ‘A’ तो का उच्चारण ‘ए’ होता है और अंतिम E का अपना कोई उच्चारण नहीं होता ।


Shame ( शेम ) लज्जा

Lame ( लेम ) लंगड़ा

Name ( नेम ) नाम

Same ( सेम ) वही


(b) यदि पूर्ववर्ती स्वर ‘I’ हो, ‘I’ तो का उच्चारण ‘आई’ होता है और अंतिम E का अपना कोई उच्चारण नहीं होता ।


Wife ( वाइफ़ ) पत्नी

White ( वाइट ) सफेद

Nine ( नाइन ) नौ ( 9 )

Line ( लाइन ) लकीर


(c) यदि पूर्ववर्ती स्वर ‘O’ हो, ‘O’ तो का उच्चारण ‘ओ’ होता है और अंतिम E का अपना कोई उच्चारण नहीं होता ।


Nose ( नोज़ ) नाक

Smoke ( स्मोक ) धुआं

Hope ( होप ) आशा

Joke ( जोक ) मज़ाक


(d) यदि पूर्ववर्ती स्वर ‘U’ हो, ‘U’ तो का उच्चारण ‘ऊ’ या ‘यू’ होता है और अंतिम E का अपना कोई उच्चारण नहीं होता ।


Rule ( रूल ) नियम

June ( जून ) जून

Tune ( ट्यून ) ध्वनि

Tube ( ट्यूब ) नली


EW = इयू


Few ( फ़्यू ) कुछ

New ( न्यू ) नया

Mew ( म्यू ) म्याऊँ म्याऊँ

Dew ( ड्यू ) ओस


I के उच्चारण के नियम


I (i) के बहुधा ये उच्चारण होते हैं – ई, आइ । कभी कभी ‘अ’ जैसा भी उच्चारण होता है ।


I = इ ( ह्रस्व उच्चारण )


Ill ( इल ) बीमार

Big ( बिग ) बड़ा

Ink ( इंक ) स्याही

Kill ( किल ) मार डालना

With ( विद ) साथ

Ship ( शिप ) जहाज़


I = आइ


Kind ( काइन्ड ) दयालु

Behind ( बिहाइंड ) पीछे

Bind ( बाइंड ) बांधना

Mild ( माइल्ड ) नर्म

Mike ( माइक ) माइक्रोफोन

Mile ( माइल ) मील


I = आइ या आई


यदि I के बाद GH आए, तो I का उच्चारण आइ ( या आई ) होता है :


Right ( राइट ) ठीक

Light ( लाइट ) रोशनी

Sight ( साइट ) दृष्टि 

High ( हाई ) ऊंचा


I = अ


Firm ( फर्म ) संस्था

First ( फ़र्स्ट ) पहला


I = आय


Fire ( फ़ायर ) आग

Admire ( एडमायर ) प्रशंसा करना या सराहना


IE = ई, EI = ई ( दीर्घ )


Brief ( ब्रीफ़ ) स्रंक्षिप्त

Achieve ( अचीव ) प्राप्त करना

Receive ( रिसीव ) लेना

Deceive ( डिसीव ) धोखा देना

Siege ( सीज ) घेरा


O के उच्चारण के नियम


O (o) के बहुधा ये उच्चारण होते हैं – ऑ, ओ, उ, ऊ, अ ।


O = ऑ ( ह्रस्व उच्चारण )


Ox ( ऑक्स ) बैल

On ( ऑन ) पर

Hot ( हॉट ) गर्म

Spot ( स्पॉट ) दाग़

Drop ( ड्रॉप ) गिरना, गिराना

Soft ( सॉफ़ट ) मुलायम

God ( गॉड ) ईश्वर

Fox ( फ़ॉक्स ) लोमड़ी

Pot ( पॉट ) बर्तन

Top ( टॉप ) ऊपरी भाग

Dot ( डॉट ) बिंदु

Not ( नॉट ) नहीं

Got ( गॉट ) पाया


O = ओ ( दीर्घ उच्चारण )


Open ( ओपन ) खोलना

Hope ( होप ) आशा

Old ( ओल्ड ) पुराना

Home ( होम ) घर

Joke ( जोक ) मज़ाक

So ( सो ) ऐसा

No ( नो ) नहीं

Gold ( गोल्ड ) सोना

Most ( मोस्ट ) सर्वाधिक

Post ( पोस्ट ) डाक


OW = ओ ( दीर्घ उच्चारण )


आगे W के होने पर


Low ( लो ) नीचा

Row ( रो ) पंक्ति

Sow ( सो ) बीज बोना

Show ( शो ) प्रदर्शन

Crow ( क्रो ) कौआ


OO = उ ( ह्रस्व उच्चारण )


Look ( लुक ) देखना

Book ( बुक ) पुस्तक

Took ( टुक ) लिया

Good ( गुड ) अच्छा


OO = ऊ ( दीर्घ उच्चारण )


Room ( रूम ) कमरा

Boot ( बूट ) जूता

Moon ( मून ) चांद

Do ( डू ) करना

Noon ( नून ) दोपहर

Root ( रूट ) जड़


O = अ ( ह्रस्व उच्चारण )


Son ( सन ) पुत्र

Come ( कम ) आना


OW = आऊ


How ( हाऊ ) कैसे

Cow ( काऊ ) गाय

Now ( नाऊ ) अब


OY = ऑय


Joy ( जॉय ) हर्ष

Toy ( टॉय ) खिलौना

Boy ( बॉय ) लड़का


OU = आव


Our ( आवर ) हमारा

Hour ( आवर ) घंटा

Sour ( सावर ) खट्टा


⸎ U के उच्चारण के नियम


U (u) के बहुधा ये उच्चारण होते हैं – अ, उ, यू, यो ।


Up ( अप ) ऊपर

Cup ( कप ) प्याला

Hut ( हट ) झोपड़ी

Mud ( मड ) कीचड़

Fun ( फ़न ) मज़ा

Sun ( सन ) सूर्य


U = उ


Put ( पुट ) रखना

Push ( पुश ) दबाना

Pull ( पुल ) खींचना

Puss ( पुस ) बिल्ली


U = यू, यो


Duty ( ड्यूटी ) कर्तव्य

Durable ( ड्यूरेबल ) टिकाऊ

Sure ( श्योर ) पक्का

Pure ( प्योर ) शुद्ध


⸎ Y के उच्चारण के नियम


कहीं कहीं व्यंजन भी स्वर का काम करता है । दरअसल पुरानी अंग्रेज़ी मैं तो यह स्वर था, लेकिन अब धीरे धीरे इसका स्थान ने ले लिया है । सिर्फ कहीं कहीं अब भी यह स्वर काम करता है, जैसे :


Y = ई


Polygamy ( पॉलीगैमी ) बहु विवाह

Felony ( फ़ेलनी ) घोर अपराध

Policy ( पॉलिसी ) नीति


Y = आय


Tyre ( टायर ) टायर

Typhoid ( टायफ़ॉइड ) मियादी बुखार


Y = आई


Dyke ( डाइक ) खाड़ी

Dynasty ( डाइनेस्टी ) वंश


इस प्रकार आपने सभी स्वरों के उच्चारणों की जानकारी प्राप्त कर ली है । इसका अभ्यास करके आप इसमें दक्षता प्राप्त कर सकते हैं । आगे आने वाले पोस्ट में हम सभी व्यंजनों के उच्चारण पर प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे ।


💡 Remember ( याद रखें ) 💡 (small-bt)


1. Fun, Fall, Fail, Far - इन शब्दों में क्रमशः A का उच्चारण फ़ैन ( ऐ ), फ़ॉल ( ऑ ), फ़ेल ( ए ), फ़ार ( आ )होता है । ऐसे और शब्दों को ढूंढिए और सामान्य नियम जानने की कोशिश भी कीजिए ।


2. Wet, Be, See - इन शब्दों में क्रमशः E का उच्चारण वेट, बी, सी होता है, अर्थात ( ए, ई, ई ) । Shame, Line, Hope में ‘ई’ का उच्चारण कुछ नहीं होता है । पहला स्वर ( क्रमशः a, I, o ) कुछ और दीर्घ हो जाता है ।


3. I का ‘अ’ भी उच्चारण होता है, क्या आपको पता है? देखिए, Firm ( फ़र्म ) । इसके अतिरिक्त I का ‘आय’ उच्चारण भी होता है, जैसे – Fire ( फ़यर ) ।


4. OO का ‘ऊ’ उच्चारण तो होता ही है, जैसे – Room ( रूम ), छोटा ‘उ’ उच्चारण भी होता है, जैसे Book ( बुक ), Look ( लुक ) आदि ।


5. O का ‘ओ’ उच्चारण तथा U का ‘उ’ उच्चारण तो होता ही है, O या U का ‘अ’ उच्चारण भी होता है । देखिए, Son ( सन ) पुत्र, Sun ( सन ) सूर्य ।


English Vowels Pronunciation ( अंग्रेज़ी स्वरों के उच्चारण ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies